April 18, 2015
New York, NY - 19 °CFair - Humidity: 43%

मोदी सरकार की मुश्किले बढाई एक ओर वीएचपी नेत्री देवा ठाकुर नें !

By admin - Sun Apr 12, 10:12 am

जींद हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही विदेश निवेशको को आकर्षित करने में लगे हो लेकिन भारत में उन्ही की विचारधारा सहयोगी वीएचपी ने मुश्किले खडी कर दी हैं. नया विवाद  मुसलमानों और ईसाइयों की जबरन नसबंदी करवाने को लेकर हुआ हैं

यह बयान दिया है साध्वी देवा ठाकुर ने  जींद हरियाणा में ” हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि मुसलमानों और ईसाइयों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस समुदाय के लोगों की नसबंदी करानी होगी। ” साध्वी देवा ने मुस्लिम और ईसाइयों की बढ़ती जनसंख्या को हिंदुओं के लिए खतरा है।

देवा ठाकुर ने एक बार हिंदुओं से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें ताकि उसका विश्व पर प्रभाव हो। उन्होंने विवादास्पद बयानों की झड़ी लगाते हुए कहा कि मस्जिदों और गिरजाघरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां लगायी जानी चाहिए। उन्होंने हरियाणा में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने का जोरदार समर्थन किया

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

News Widget