राजस्थान का सपूत शहीद हुआ ,कश्मीर बोर्डर पार लड़ते वीरता को प्राप्त हुआ
National Desk राजस्थान का सपूत खेतड़ी का बेटा कश्मीर बोर्डर पार हुई गोलीबार में शहीद हुआ हैं। झुंझुनूं का लाडला छेलुराम गुर्जर के शहीद होने की सूचना रविवार शाम को मिली । शहीद जवान छेलुराम जम्मू कश्मीर के राजोरी में तैनात था । 6 राजपूत बटानियन में कार्यरत काफी समय से सीमा पर तैनात था।
कैसे हुआ राजस्थान का सपूत
29 अक्टूबर को सीमा की रक्षा करते सपूत देश के काम आया । सेना की ओर से बहादुर जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वीर सैनिक का अंतिम संस्कार तातीजा गांव की गलदरिया की ढाणी में होगा।
एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा 70 रुपय तक बढे दाम जानिए ज्यादा क्लिक करे
भोपाल में सिम्मी आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ का सच क्लिक करे