राजस्थान के पांच किले वर्ल्ड हैरिटेज साइटस् 2013 नामांकन में !
By admin - Tue Jul 03, 4:23 am
- 0 Comments
- 13 views
- Tweet
राजस्थान के हिल फोर्टस् को वर्ल्ड हैरिटेज साइटस् के रूप में घोषित करने के लिए पांच किलों – आमेर, रणथम्भौर, गागरोन, चित्तौड़गढ़ और कुम्भलगढ़ का नाम प्रस्तुत किया गया है। इस नामांकन के बाद कमिटी इन स्थलों पर 2013 में होने वाले अगले वर्ल्ड हैरिटेज सैशन में विचार करेगी. इस बात की सम्भावना इसलिए बढ गई है क्योकि सेंट पीटर्सबर्ग में 30 जून को आयोजित वर्ल्ड हैरिटेज कमिटी (डब्ल्यूएचसी) की बैठक में राजस्थान के हिल फोर्टस् के चयन के लिए अधिक जानकारी और विस्तृत दृष्टिकोण का सकेंत दिया गया. कला एवं संस्कृति मंत्री, श्रीमती बीना काक के अनुसार वर्ल्ड हैरिटेज कमिटी के सत्र में उपस्थित सभी 21 देश राजस्थान के किले वर्ल्ड हैरिटेज साइटस् की सूचि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हैरिटेज कमिटी इन स्थलों से संबंधित और अधिक जानकारी चाहती है और उक्त हिल फोर्टस् को अगले वर्ष के लिये ’रेफर’ कर दिया गया है जिसका अर्थ है कि ये साइटस् वर्ल्ड हैरिटेज साइटस् के रूप में चिन्हित होने में बस एक कदम दूर है। उन्होंने आगे कहा कि प्रसन्नता की बात यह है कि अगले वर्ष इन स्थलों के पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है, केवल कमिटी को इन स्थलों से संबंधित आवश्यक अतिरिक्त जानकारी हमें प्रदान करनी है।
अब वर्ल्ड हैरिटेज कमिटी दस्तावेजों की जांच के बाद, हिल फोर्टस् किस प्रकार राजपूत मिलिटरी आर्कीटेक्चर की श्रेणियों में आते है यह साबित करने के लिए उन्हें और अधिक विस्तृत जानकारी माँगी गई है ,कमिटी फोर्ट अपेक्स एडवाइजरी कमिटी के तहत इन पांच किलों के प्रबंधन पर भी और अधिक जानकारी चाहती है। उनके द्वारा यह भी सिफारिश की गई है कि राज्य सरकार अगले वर्ष के नामांकन के लिए आवश्यक अग्रिम प्रक्रिया को इन्टरनेशनल काउंसिल ऑन मॉनुमेन्ट्स एण्ड साइट्स के कंसल्टेटीव मिशन के द्वारा पहल करे।
- 0 Comments
- 13 views
- Tweet