May 20, 2013

रायपुर में लावरिश नवजात शिशु प्रकरण की जांच शुरु…पुलिस ने अब तक छह से पुछताछ

By admin - Sun Sep 02, 11:39 am


2 sept नीमकाथाना सीकर
विरेन्द्र सिंह तँवर
नीमकाथान के रायपुर पाटण में 29 अगस्त को मिले लावारिश नवजात शिशु के पहचान छुपाने वालो की जांच शुरु हो गई है. मामले में पाटण थाना पुलिस ने अब तक आधा दर्जन लोगो से पुछताछ की है.पाटण थाना प्रभारी नरेश चौधरी के अनुसार मामले की जांच के लिए महिला पुलिस और रायपुर के आसपास गर्भवती महिलाओ की पहचान की जा रही है. इससे पहले महिला पुलिसकर्मियो ने रायपुर गांव के घर घर जाकर गर्भवती महिलाओ की जानकारी ली. पाटन पुलिस ने गांव के एक बंगाली डाक्टर से भी पुछताछ की है.
संवाददाता विरेन्द्र सिंह तँवर के अनुसार रायपुर में पिछले कई सालो से तीन प्राइवेट चिकित्सक है,इसके अलावा तीन नर्से है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डाक्टर भी कार्यरत है ,लेकिन ऐसी घटना पहले कभी नही हुई और लावरिश नवजात शिशु का शव मिलने से ग्रामीणो परेशान है कि आखिर कौन गांव का नाम बदनाम कर रहा है.

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


9 − = five

News Widget