राष्ट्रपति की कार काफिले की एक गाड़ी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त
National desk प. बंगाल राष्ट्रपति की कार काफिले की एक गाड़ी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई । गाड़ी में सुरक्षाबल के 4 जवान मौजूद ते जो अचानक फिसलन के कारण खाई में जा गिरी । घटना के समय अन्य कार में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी मौजूद थे जो सुरक्षित है। गाड़ी में 4 जवान सवार थे ।
घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए दार्जीलिंग अस्पताल भेज दिया गया है । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 3 दिवसीय दार्जलिंग दौरे से शुक्रवार को बागडोगरा लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा सोनादा के पास दार्जलिंग से 16 km दूर हुआ ।