रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार देगी नौकरी और 2.5 करोड़ जीतकर
Sports Desk रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हरियाणा सरकार साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी। यह ऐलान किया हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने। इससे पहले भारती की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक में 12वें दिन भारत की झोली में पहला पदक डाला। 58 किलो की फ्री-स्टाइल रेसलिंग में 5-0 के बड़े मार्जिन से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने आखिरी 9 सेकंड में बाजी पलटकर भारत को ब्रॉन्ज दिला दिया। महिला रेसलिंग में भारत का किसी भी अोलिंपिक का पहला मेडल है। साक्षी ने बुधवार शाम 6:38 बजे से देर रात 2:50 आठ घंटे 12 मिनट में 5 मुकाबले लड़े। चार में जीतकर देश को मेडल दिलाया
कैसे जीता कांस्य
Rio Olympics 2016 ,Indian wrestler ,Sakshi Malik,Olympic medal,success tips ,sports news, women sports men