रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार देगी नौकरी और 2.5 करोड़ जीतकर

Sports Desk रियो ओलंपिक में कांस्‍य पदक जीतने पर हरियाणा सरकार साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी। यह  ऐलान किया हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने। इससे पहले भारती की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक में 12वें दिन भारत की झोली में पहला पदक डाला। 58 किलो की फ्री-स्टाइल रेसलिंग में 5-0 के बड़े मार्जिन से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने आखिरी 9 सेकंड में बाजी पलटकर भारत को ब्रॉन्ज दिला दिया।  महिला रेसलिंग में भारत का किसी भी अोलिंपिक का पहला मेडल है। साक्षी ने बुधवार शाम 6:38 बजे से देर रात 2:50 आठ घंटे 12 मिनट में 5 मुकाबले लड़े। चार में जीतकर देश को मेडल दिलाया

कैसे जीता कांस्य

 रेसलिंग में 3 मिनट की बाउट होती है। ब्रॉन्ज के लिए रेपेचेज राउंड के दूसरे मुकाबले में ढाई मिनट तक साक्षी किर्गिस्तान की रेसलर एसुलू तिनिवेकोवा 5-0 से पिछड़ रही थीं। साक्षी थोड़ा प्रेशर में थीं, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया और फिर जबरदस्त पलटवार करते हुए साक्षी ने एसुलू को दो बार मैट पर गिराया और मुकाबला खत्म होने के 10 सेकंड पहले तक स्कोर 5-5 पर ला दिया। साक्षी मेडल से बस कुछ ही दूर थीं। आगे के गेम में उन्होंने कोई गलती नहीं की आखिरी 9 सेकंड में साक्षी ने किर्गिस्तान की रेसलर काे पटका। इससे तीन प्वाइंट मिले और साक्षी ने रियो ओलिंपिक के 12 दिन बाद भारत को पहला मेडल दिलाया। 8-5 के अंतर से एसुलू तिनिवेकोवा को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

 

 Rio Olympics 2016 ,Indian wrestler ,Sakshi Malik,Olympic medal,success tips ,sports news, women sports men

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *