लंदन हमलावर के चाकू से हमले में एक की मौत, 6 घायल
International desk मध्य लंदन में एक हमलावर के चाकू से हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने इसको आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया है. शहर के बीचोंबीच एक व्यक्ति ने चाकू से लोगों पर हमले ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया. चैनलों के अनुसार पुलिस को सूचना मिलने के बाद रसल स्क्वेयर जगह पहुचने तक एक पुरूष चाकू से लोगों पर हमला कर घायल कर चुका था . पुलिस की पुछताछ जारी है .