वरिष्ठ ब्लाँगर और तकनिकी एक्सपर्ट रतन सिंह शेखावत को समाज गौरव सम्मान
By admin - Thu Aug 16, 9:57 am
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
-
Email
-
Print
वरिष्ठ ब्लाँकलेखक और इंटरनेट एक्सपर्ट रतन सिंह शेखावत (भगतपुरा) को इंटरनेट क्रांति को ग्रामीण युवाओ को पहुचाने में सक्रिय योगदान के लिए जयपुर में सम्मानित किया गया.
जयपुर 16 अगस्त
देश के जाने माने तकनिक एक्सपर्ट और वरिष्ठ ब्लाँगर को रतन सिंह शेखावत को जयपुर में समाज गौरव की उपाधी से सम्मानित किया गया है. 15 अगस्त से एक दिन पहले देश के जाने मानी हस्तियां जयपुर में इक्टठा हुई उनमें थलसेना पूर्व चीफ विजय कुमार सिंह तँवर समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजुद थी. जयपुर के रविद्र मंच पर आयोजित कार्यक्रम कल्याण सिंह कालवी की स्मृति में आयोजित वीर भोग्या वसुंधरा कार्यक्रम में देश विदेश में वर्ष 2012 के दौरान अलग अलग क्षेत्रो में उल्लेखनिय कार्यो के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियो के अलावा लोकेंद्र सिंह काँलवी, बुनकर संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तँवर भी मौजुद थे.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
-
Email
-
Print