श्रीकृष्णानंद जी गुरुदेव की श्रीमद् भागवत कथा गोविंददेव जी मंदिर में 30 अगस्त से
By admin - Sat Aug 25, 6:56 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
25 aug जयपुर
विश्व मित्र संस्थान और समाज सेवी संत श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव का श्रीमद् भागवत कथा जयपुर में गोविंददेव जी मंदिर में 30 अगस्त से शुरु होगी, 5 सितम्बर तक चलने वाली भागवत कथा में रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक मंदिर प्रागंण से समाजसेवी संत श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव की आवाज में रसपान किया जा सकता है.
जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारो को जानकारी देते हुए विश्व मित्र जन सेवा समिति के सदस्यो ने जानकारी दी कि ,अजमेर स्थित विश्वमित्र संस्थान के जरिए समाजसेवी संत श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव पिछले 20 सालो से समाजसेवा में सक्रिय है . गुरुदेव के अथक प्रयासो से कई असहाय,अनाथ छात्राओ और जरुरतमंदो को आर्थिक सहायता एवम वृद्दजनो ,बिमार को उपचार हेतु चिकित्सा सहयोग दिया जाता रहा है.
संस्थान के जरिए समाजसेवी संत श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव पिछले दो दशको से मानवता के क्ल्याण के लिए ,युवा वर्ग और वृद्दजनो के जीवन में आनंदनुभव के लिए ध्यान शिविरों का आयोजन देशविदेशो में किया जा रहा है
जयपुर में आयोजन होने वाले श्रीमद् भागवत कथा का देश विदेश में सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी 1 से 5 सितम्बर तक किया जाएगा
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet