सर्जिकल स्ट्राइक वीडियों सेना ने सरकार को दिया, मोदी करेगे फैसला
National Desk सर्जिकल स्ट्राइक पर उठे सवालों के जवाब सरकार के पास बतौर सबूत पहुच गए है। सेना सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सेना ने केंद्र सरकार को सौंप दिए हैं। खबरों के अनुसार 90 मिनट का सर्जिकल स्ट्राइक वीडियों में सेना द्वारा आतंकी कैंपों पर किए गए हमले की रिकॉर्डिग है। सबूत मिलने के बाद अब यह सरकार के उपर निर्भर है कि वो इसे सार्वजनिक करती है या नहीं।
सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो सार्वजनिक करना सेना की युद्द नीति के लिए घातक
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर नेताओ के बयानबाजी से सैनिको के मनोबल पर असर पड़ता है। हालाकि सेना सू्त्रों का मानना है कि इस वीडियो को सार्वजनिक करने से सेना को कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से एक अखबार ने लिखा है कि वीडियो सार्वजनिक करने से पाकिस्तान के सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने वाले दावे खोखले साबित हो जाएंगे।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस वीडियो में सेना की स्ट्रेटेजी दिखाई देती है कि कैसे उसने ऑपरेशन को अंजाम दिया इसलिए इसे सार्वजनिक करना ठीक नहीं होगा। 28 सितंबर को सेना द्वारा पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को रिकॉर्ड किया गया था।