सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीसरी ऑख रखेगी नजर, जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगे
गोविंदगढ़ जयपुर / शेरसिंह कुमावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इन कैमरों के लगने से अब स्टाफ के लेट आने और समय से पहले चले जाने जैसी कई शिकायतों का समाधान हो सकेगा । काफी समय से मरीज और स्टाफ की शिकायतों के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय हुआ हैं । विधायक रामलाल शर्मा और स्थानीय भामाशाह गजानंद शर्मा व महावीर प्रसाद जैन ने गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगवाए |
cctv कैमरों का निरीक्षण करते हुए सरपंच गोपाल डेनवाल ने कहा कि इससे स्टाफ और मरीजों के आपसी विवादों के मामले में तो कमी आएगी, साथ ही स्टाफ की उपस्थिति एवं कार्यशैली में भी सुधार आएगा । इससे मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी | इस मौके पर समाजसेवी सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि भामाशाह भगवान का रूप होते है जो किसी न किसी रूप में सहायता करते रहते हैं | इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. आर.के. विजयवर्गीय, समुंद्रसिंह, राजू फौजी सहित कई लोग मौजूद थे |