सुबह आंखे खुलने से पहले यूआईटी का पीला पंजा चला मकानों पर
स्टेट डैस्क सोमवार को लोगों की आंख खुली भी नही थी कि यूआईटी का पीला पंजे ने मकानों को तोडना शुरु कर दिया। जस्सा सिंह रोड़ पर पीला पंजा बसंती चोक के निकट चावला क्लोनी ओर हरदीप क्लोनी के कई दर्जन मकानों को धराशाही करता आगे बढता रहा। श्रीगंगानगर के जस्सा सिंह मार्ग पर रह रहे कई भवनो को युआईटी ने 7 दिन का नोटिस जारी किया था।
इसके तहत बसंती चौक से आगे चावला कॉलोनी हरदीप कॉलोनी के लोगों को नोटिस मिले हैं। नोटिस में 7 दिन में अतिक्रमण हटाने, अन्यथा यूआईटी द्दारा हटाने का फरमान सुनाया गया था । इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने यूआईटी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए व्यापारी जिन्होने दुकान या गोदाम धानमंडी की दीवार के साथ है उन्हे नोटिस पहले हटाने और नोटिस देने की मांग रखी ।