हार्दीक पटेल उदयपुर में गुजारेगें 6 महीने ,राज सरकार के माथे पर चिंता
National desk गुजरात में पटेल आरक्षण को हवा देने वाले हार्दिक पटेल, अगले 6 महीने राजस्थान में गुजारेगे। इस दौरान उनका ठिकाना उदयपुर रहेगा। हार्दिक को गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद 6 महीने तक बाहर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि हार्दीक उदयपुर में रहेगे और वे रविवार को उदयपुर पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, पटेल उदयपुर में मावली के पूर्व कांग्रेस विधायक पुष्कर डांगी के घर पर रहेंगे। डांगी राजस्थान पटेल संघ के अध्यक्ष हैं। पटेल आगामी 6 माह के लिए पता 190, श्रीनाथ कॉलोनी, धाऊजी की बावड़ी, बेड़वास उदयपुर में रहेंगे। गौरतलब है कि उदयपुर गुजरात के नजदीक है और यहा से गुजरात में पटेल आरक्षण आदोंलन पर निगाह रखेगे ।
इस बीज राजस्थान सरकार के कान खडे हो गए हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान में स्वर्ण जातियों में आरक्षण को लेकर आदोंलन के मूढ में है ऐसे में हार्दीक के राजस्थान में आने स्वर्ण जातियों में आरक्षण की लड़ाई तेज हो सकती हैं।