हालैण्ड में लता मगेश्वकर,आशा भौंसले,नीतिन मुकेश का संगीत कार्यक्रम आयोजन के नाम पर एनआरआई से ठगी,कथक डांसर रेखा सैनी गिरफ्तार, .

जयपुर 29 जुलाई

जयपुर पुलिस ने जानी मानी कथक डांसर रेखा सैनी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस के अनुसार उन पर हालैण्ड में गायिका लता मगेश्वकर,आशा भौंसले,नीतिन मुकेश का संगीत कार्यक्रम आयोजन करवाने के नाम पर एनआरआई को ठगने का आरोप है. हालैण्ड निवासी बहादुर सिंह ने पिछले साल मार्च में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रेखा सैनी ने उन्हे स्थानीय मंदिर में कार्यक्रम देने के लिए सम्पर्क किया और उसी दौरान उन्होने बताया कि उनके नामी पाश्व गायको से अच्छे सम्बंध है और चैरिटी शो के लिए इन गायको को सस्ते में तैयार कर लेगी,बात तय होने पर अभियुक्तो ने बहादुर सिंह से अलग अलग तारिखो पर एक करोड 27 लाख रुपय ले लिए लेकिन तय तारीख पर कार्यक्रम नही करवाया,

आखिरकार अभियुक्तो के बहानो से परेशान होकर बहादुर सिंह ने जयपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई.

गौरतलब है कि रेखा सैनी और रवि सैनी जयपुर के मालवीय नगर में राधिका कल्चरल सोसाइटी नाम की संस्था चलाते है  और जयपुर पुलिस ने इस मामले में रवि सैनी को पहले ही गिरफ्तार किया था लेकिन रेखा काफी समय से फरार चल रही थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *