ज़िला प्रमुख मुलचंद मीणा ने की जनसुनवाई
महेशसिंह@कोटपुतली,ज़िला प्रमुख मूलचंद मीना के कक्ष पर जनसुनवाई की गई ,जिसमें कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे,वही ज़िला प्रमुख ने ग्राम पंचायत शाहपुरा का निरीक्षण व् जनसुनवाई की गई । जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क व्यवस्था खस्ताहाल व् पेयजल सहित अन्य विशेष समस्याओं से जिला प्रमुख को अवगत कराया ।
मोके पर ही जिला प्रमुख ने ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्ध्ति अधिकारियों को निर्देश दिए ।