अच्छे कार्य के लिए जिद्द करो :- ब्रहमकुमारी शीतल ,बियानी गर्ल्स काँलेज के ऊर्जा -12 में
बियानी गर्ल्स काँलेज में धर्म, कर्म और ज्ञान की ऊर्जा
जयपुर, 20 जुलाई।
सफलता का मूल मंत्र कर्म है, सपने देखने मात्र से कभी सफलता नहीं मिलती, बल्कि उन सपनो को पूरा करने का दृढ होना चाहिए और जुनुन के साथ उस सपनों को पूरा करने के रास्तों पर चल देना चाहिए, सफलता निष्चय ही आपके कदम चूमेगी। यह विचार ब्रहमकुमारी शीतल ने विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय कार्यक्रम ऊर्जा -12 के पांचवे दिन कहे। पर्सनेलिटी डवलपमेंट की 6 दिवसीय कार्यशाला के अन्तर्गत शुक्रवार को आयोजित पहले सत्र में ब्रहमकुमारी शीतल ने का कि कि जिद्द करो, लेकिन सही काम के लिए, सिर्फ अपने अहम को ऊंचा रखने के लिए की गई जिद्द आखिर में स्वयं के लिए ही घातक हो जाती है।