अजमेर से चोरी नासिर,नागौर में मिला,बेऔलाद बंगाली दम्पति ने चुराया था बच्चा
By admin - Thu Jul 19, 1:23 am
- Comments Off
- 0 views
- Tweet
19 जुलाई 2012
नागौर .सोमवार की रात अजमेर की दरगाह से चोरी हुआ बच्चा नासिर नागौर-बीकानेर सीमा पर मिल गया. राजस्थान पुलिस के राज्य स्तरीय अलर्ट ने बच्चा चुराने वाली महिला और उसके पति को बच्चे के साथ पकडा है, बताया जा रहा है कि आरोपी दम्पति पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के रहने वाले है .फिलहाल नासिर के मांबाप जो कि हैदराबाद के राजेन्द्र नगर निवासी मोहम्मद हाजी है उन्हे नागौर लेकर गई है.
ये परिवार गरीब नवाज के की दरगाह पर सोमवार को आया था और देर रात बच्चा चोरी हो गया. दरगाह परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे में बच्चा चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। सीसी टीवी से मिली फुटेज में करीब 25 साल की महिला रात के अंधेरे में बच्चा चुराकर भागती नजर आ रही थी।
कैसे पकडे गए बंगाली दम्पति
नासिर को चुराने के बाद महिला बस पकडने के लिए भागते कुछ आँटो चालको ने देखा था इसी के आधार पर पुलिस ने उस वक्त रवाना हुई बसो के रुट पर मुस्तैदी बढा दी.
क्यो चुराया नासिर को
राजस्थान पुलिस की प्राथमिक पुछताछ में बंगाली दम्पति ने बताया कि शादी के कई सालो बाद भी उन्हे संतान सुख नही मिला और अजमेर दरगाह बच्चे की मन्नत माँगने ही आए थे. लेकिन अचानक देर रात महिला को अकेले सोते देख महिला के मन में बच्चा चुराने का विचार आया और उसने बिना सोचे समझे यह घिनोना कृत्य कर दिया.
- Comments Off
- 0 views
- Tweet