एटीएम पर कैश जमा हो सकेगा ,तीन बैंको ने शुरु की अन्य जल्द शुरु करेगें

Business Desk अब किसी भी एटीएम पर जमा हो सकेगा कैश , जल्द ही यूबीआई,आन्ध्रा समेत तीन बैंक योजना शुरु कर दी हैं । एटीएम पर कैश के तहत अब दूसरे बैंक के एटीएम पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन में आसानी से पैसा जमा कर सकेंगे, चाहे आपका खाता उस बैंक में न हो। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सर्विस को गुरूवार से शुरू कर किया है। अभी इस सर्विस में केवल तीन बैंकों को जोड़ा गया है, जिसके कस्टमर्स आपस में किसी भी एटीएम से कैश जमा कर सकेंगे। आंध्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक के कस्टमर्स एक दूसरे के एटीएम पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। एनपीसीआई ने इस सर्विस को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के तहत शुरू किया जिसको इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

एनपीसीआई के एमडी और सीईओ एपी होटा ने ट्वीट करके कहा कि फिलहाल इस सर्विस को तीन बैंकों में शुरू किया गया है और आने वाले समय में इस सर्विस को सभी बैंकों के एटीएम और ब्रांच में लगी कैश डिपॉजिट मशीन पर शुरू किया जाएगा। अभी फिलहाल कस्टमर्स को अन्य बैंकों के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा मिलती है, जिसमें केवल पांच फ्री ट्रांजैक्शन नॉन मेट्रो सिटी में और तीन फ्री ट्रांजैक्शन मेट्रो सिटी में हर महीने मिलते हैं। अभी बैंक एनपीआई के नेशनल फाइनेंश्यिल स्वीच (NFS) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में  करते हैं।

 

नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया , आंध्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *