अब चुनिए अपने फार्म का रंग , सफेद, गुलाबी या अन्य
आने वाले महीने में आपको यह तय करना है कि आपके फार्म का रंग कौन सा होगा, सफेद या गुलाबी या फिर अन्य रंग. ये रंगीन फार्म राजस्थान सरकार नागरिको के नए राशनकार्ड बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है, मसलन, फार्म का रंग तय करेगा कि आप एपीएल, बीपीएल या फिर अन्त्योदय अन्नपूर्णा कार्ड के पात्र है, इन श्रेणीयो में राजस्थान सरकार रियायती दर पर गेंहू .चीनी और अन्य राशन सामग्री की मात्रा तय की जाती है, जयपुर समेत राजस्थान के प्रत्येक जिले में राशनकार्ड बनाने का काम शुरु करने का काम की तैयारिया जिला कलेक्टर रसद विभाग के जरिए करने जा रहे है इसबार आपका कार्ड कम्प्यूटराईज्ड होगा,यानी आपके कार्ड पर जारी होने वाली वस्तुए एक क्लिक पर देखी जा सकेगी, सरकार का मानना है कि इससे पारदर्शिता के साथ साथ पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी लगाम कसी जा सकेगी,