June 03, 2014

अब मेडिकल काँलेज खोलना ओर आसान, एक लाख की आबादी पर 550 डाँक्टर का लक्ष्य :- गुलाम नबी

By admin - Sat Sep 29, 12:23 am

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

जयपुर, 28 सितम्बर।

सरकार की ओर से देश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नियमों में अनेक राहत प्रदान की गई है। पूर्व में मेडिकल कॉलेज के लिए जहां 25 एकड़ एरिया आवश्यक होता था, इसे अब घटा कर 20 एकड़ कर दिया गया है।  बड़े शहरों में तो यह 10 एकड़ तक कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त नए मेडिकल कॉलेजों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं में 30 फीसदी की छुट प्रदान की गई है।  पीजी कोर्सेज में स्टूडेंट-टीचर के अनुपात 1ः1 से बढ़ाकर 1ः2 तथा कुछ विशेष कोर्सेज में 1ः3 कर दिया गया है।  देश में एक लाख की आबादी पर 59 डॉक्टर हैं। यह अन्य विकसित देशो की तुलना में बहुत ही कम है। इस संदर्भ में यूएस में 550 डॉक्टर हैं. इन सभी की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने दी। वे वैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा एसएमएस कन्वेंषन सेंटर में आयोजित किए जा रहे 19वें वार्षिक सम्मेलन “वेसीकॉन-2012” के औपचारिक उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।

आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सर्जन्स के लिए वैस्कुलर क्षेत्र में ट्रेनिंग कोर्सेज की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में देश के छोटे शहरों में भी वैस्कुलर सर्जन्स तैयार हो सकेंगे।एल्बेनी वैस्कुलर ग्रुप, न्यूयॉर्क के डॉ. मनीष मेहता ने उनके सहयोगियों के साथ ब्रेन अटैक के ऑपरेशन और एंजियोप्लास्टी विधि द्वारा निदान पर डॉक्यूमेंटरी प्रदर्शित की। यूरोप के डॉ. रास नेलर ने बताया कि विभिन्न परिस्थितियों में किस तरह के इलाज की जरूरत होती है।एक अन्य सत्र में वैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया और यूरोपियन सोसायटी ऑफ वैस्कुलर सर्जन्स के संयुक्त तत्वावधान में पैरों की नसों के ब्लॉकेज के इलाज पर चर्चा हुई। इसमें यूरोपियन सोसायटी के सेक्रेटरी जनरल डॉ. सायमन पारवन ने एण्डोवेस्कूलर तकनीक के बारे में बताया।

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


2 + six =

News Widget