अभियान चलाकर सड़कों की भूमि का नामान्तरण सानिवि के पक्ष में दर्ज कराएं – यूनुस खान

अभियान चलाकर सड़कों की भूमि का नामान्तरण सानिवि के पक्ष में दर्ज कराएं
जयपुर: सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में अभियान चलाकर सानिवि की सभी सड़कों का नामान्तरण विभाग के पक्ष में कराया जाए। उन्होंने इस कार्य को एक अभियान का रूप देकर सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। श्री खान ने डीएलपी अवधि की सड़कों को नियमित रूप से संवेदकों से सुधरवाने और सोनेे का गुर्जा, मण्डरायल-सबलपुर एवं गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के कार्य के लिए समर्पित अभियंता या परियोजना निदेशक लगाने के निर्देश भी दिए।
खान रविवार को सानिवि निर्माण भवन में विभाग के सभी मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक में विभाग के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। खान ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि विभाग में रूटीन कार्यों की प्रगति तो संतोषप्रद हो जाती है लेकिन विशेष कार्य या परियोजनाएं उस गति से पूरी नहीं होतीं। उन्होेंने वर्षाें से छोटे-छोटे व्यवधानों के कारण धीमी गति से जारी परियोजनाआें को एक-एक कर मिशन के रूप में नियत समय में पूरा करने को कहा।
खान ने रोहट-भीनमाल सड़क के निर्माण में मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीकर में राजमार्ग पर बढ़ रहे अतिक्रमणाें पर चिंता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाकर इन पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए। साथ ही यहां अंधे मोड़ पर दृष्टि में अवरोध बन रहे पेड़ हटाने को कहा।
खान ने कहा कि अभियंताओं को निर्माण के बाद भी सड़क के रखरखाव के प्रति जागरूक रहना होगा। बैठक में ग्रामीण गौरव पथ, शहरी गौरव पथ, मिसिंग लिंक, पीएमजीएसवाई, बाइपास, इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र की सड़कों, ग्रेफ रोड एवं अन्य सड़कों, सड़को एवं पुलों से जुडे़, स्थानीय मामलाें की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टरों के साथ नियमित बैठक एवं तालमेल रख जिलों में विभाग से सम्बन्धित मामलों को गति देने को कहा। इस बैठक में शासन सचिव माधोलाल मीणा, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव शिवलहरी शर्मा, मुख्य अभियंता एन.एच. अनिल कुमार गर्ग, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई सी.एल.वर्मा, मुख्य अभियंता भवन जी.एन. गोयल विभाग के सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंता, आरएसआरडीसी के एमडी श्री.जीएम मेहता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Politics, , , , , , , , इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र की सड़कों, ग्रेफ रोड एवं अन्य सड़कों, पीएमजीएसवाई, बाइपास, बैठक में ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक, मुख्य अभियंता एन.एच. अनिल कुमार गर्ग, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव शिवलहरी शर्मा, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई सी.एल.वर्मा, मुख्य अभियंता भवन जी.एन. गोयल, शहरी गौरव पथ, सड़को एवं पुलों से जुडे़

Related posts

Leave a Comment Cancel reply