आईएएस अजिताभ शर्मा को राष्ट्रपति ने गिरल लिग्नाईट खदान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अवार्ड

राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड उदयपुर को बाड़मेर स्थित गिरल लिग्नाईट खदान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अवार्ड प्रदान किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक  अजिताभ शर्मा को राष्ट्रपति महोदय प्रणव मुखर्जी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रमिक संवर्ग से गिरल लिग्नाईट परियोजना के माईन्स ओवरमैन  संदीप सक्सेना द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में आर.एस.एम.एम. लिग्नाईट परियोजना के समूह महाप्रबन्धक हर्ष वर्धन एवं उप महाप्रबन्धक (खनन)  पी.आर. प्रजापत भी उपस्थित थे।

कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा ने बताया कि कम्पनी की गिरल लिग्नाईट खदान को यह पुरस्कार न्यूनतम दुर्घटना दर की श्रेणी के अन्तर्गत प्राप्त हुआ है।  शर्मा ने बताया कि आर.एस.एम.एम. की सभी खदानों में खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों एवं निर्देशों का पालन किया जाता है तथा कम्पनी का यह प्रयास रहता है कि आधुनिक व वैज्ञानिक तकनीक अपना कर खान दुर्घटना को शून्य स्तर पर रखा जाए।

लिग्नाईट परियोजना के समूह महाप्रबन्धक  हर्ष वर्धन ने बताया कि खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा यह पुरस्कार प्रति वर्ष खनन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए प्रदान किये जाते हैं जिनमें खनन एवं औद्योगिक क्षेत्रों में किये गए सुरक्षा उपायो को मध्यनजर रखते हुए विभिन्न श्रेणियों में ईकाईयों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। परियोजना के उप महाप्रबन्धक  पी.आर. प्रजापत, ने बताया कि बाड़मेर की लिग्नाईट खदानों में खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा जारी नियमों और निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है तथा अब तक यहाँ किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है।

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *