मार्च 28, 2016
New York, NY - 6 °CLight Rain - Humidity: 89%

आम्रपाली को ’’हैरिटेज ज्वैलरी ऑफ द ईयर’’ अवार्ड

By admin - सोम अग 27, 11:22 अपराह्न

  • 0 Comments
  • 472 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

जयपुर, 27 अगस्तः
जैम फील्ड-रियो टिन्टो रिटेल ज्वैलर अवार्ड 2012 में जयपुर की विश्व प्रसिद्ध ज्वैलरी डिजाईन हाउस आम्रपाली ने ’’हैरिटेज ज्वैलरी ऑफ द ईयर’’ अवार्ड जीता। उल्लेखनीय है कि रिटेल ज्वैलरी अवार्ड देश का सबसे प्रसिद्ध ज्वैलरी डिजाईन अवार्ड है,इस वर्ष 928 प्रविष्ठीयॉं ज्वैलरी निर्माता कम्पनीयों ने इसमें प्रस्तुत की। अवार्ड सेरेमनी का आयोजन जैम व ज्वैलरी निर्माता संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इण्डिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो के साथ किया जाता है, जिसे विश्व की सबसे प्रमुख पन्ना खनन व वितरण कम्पनी जैम फील्ड व हीरा उद्योग की शीर्ष संस्था रियो टिन्टों के सहयोग से किया जाता है।
इस भव्य समारोह का आयोजन कल मुम्बई में किया गया। भारत की पारम्परिक व विरासत से प्रेरणा लेकर ज्वैलरी डिजाईन करने वाले आम्रपाली को लगातार चौथे वर्ष इस ज्वैलरी अवार्ड की विभिन्न श्रेणियों में विजेता बनने का गौरव मिला है, आम्रपाली को विश्व ज्वैलरी क्षेत्र के ऑस्कर अवार्ड कहलाने वाले आन्द्रीया पलाडियों इन्टरनेशनल अवार्ड की ज्यूरी ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 5 डिजाहन हाउस में से एक माना है।

भारत की किसी भी डिजाइन हाउस के लिए यह पहली उपलब्धी है। रिटेल ज्वैलर अवार्ड की ज्यूरी में नेहा धूपिया, फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे, अमृता पुरी जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने अन्तराष्ट्रीय स्वतंत्र मानक स्तर पर आडिटरों की जॉच के द्वारा की गई है।

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 472 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply

News Widget