आर्दश सोसाइटी स्कैम में सीबीआई पहली चार्जशीट दाखिल करेगी ,आरोपी नेताओ के नाम आने की सम्भावना कम
By admin - Tue Jul 03, 4:52 am
- 0 Comments
- 9 views
- Tweet
मंगलवार को सीबीआई आर्दश सोसाइटी स्कैम के केस रजिस्ट्रर होने के 18 महीने बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस घोटाले में अशोक चव्वाहण को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी गवानी पडी थी जबकि इस मामले में 14 अन्य नेता और नौकरशाह है जिनमें केंद्रीय मंत्री विलासराव देखमुख,सुशीलकुमार सिंन्धे का नाम शामिल है.
घोटाले में आर्दश सोसाइटी के सचिव आर सी ठाकुर, रिटायर बिग्रेडियर एम एम वान्चो, काग्रेस के पूर्व एमएलए कन्हैय्या लाल गिडवानी, पूर्व डिप्टी सैक्टरी शहरी विकास मत्रीलय पी वी देशमुख, आईएएस रामानंद तिवारी,जयराज पाठक, रिटायर मेजर जरनल, ए आर कुमार, टी के कोल, और पूर्व जिला कलेक्टर प्रदीप व्यास के नाम शामिल है, लेकिन सूत्रो का कहना है कि पहली चार्जशीट में किसी नेता का नाम आने की सम्भावना कम . इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच एस ए बोबदे, म्रदुला भाटकर की अदालत में विचारधीन है.
- 0 Comments
- 9 views
- Tweet