उदयपुर सरस डेयरी चेयरमैन गीता पटेल दस हजार रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर सरस डेयरी चेयरमैन गीता पटेल को शुक्रवार को दस हजार रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है, ब्यूरो के अनुसार गीता पटेल रिश्वत एक बूथ आवटंन किए जाने के लिए माँगी थी. ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करते हुए गीता पटेल को उनके निवास पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, फिलहाल उनके घर और आँफिस की सर्च कर रही है.