उल्फा चीफ अनूप चेतिया खोलेगा राज,पूर्वोत्तर राज्यो में आतंकवाद खात्मे की ओर बडा कदम
By admin - बुध नव 11, 11:33 पूर्वाह्न
- 0 Comments
- 171 views
- Tweet
-
Email
-
Print
national desk बांग्लादेश ने उल्फा (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम) के उग्रवादी अनूप चेतिया को भारत के हवाले कर दिया है।चेतिया को 1997 में बांग्लादेश में अरेस्ट किया गया था। उस पर घुसपैठ, फर्जी पासपोर्ट एवं अवैध रूप से विदेशी मुद्रा रखने के मामले चल रहे हैं। उसे सात साल की सजा हुई थी लेकिन सजा पूरी होने के बाद भी उसे जेल से रिहा नहीं किया गया था। छह लोगों ने बनाया था ने असम और पड़ोस के कई राज्यों में हिंसा की घटनाओं को अंजाम उल्फा के मेंबर्स को म्यांमार के जंगलों में ट्रेनिंग दी जाती थी। कई बार ये भी आरोप लगे कि उल्फा के आतंकियों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और नक्सलियों से भी संबंध है उल्फा के संस्थापक सदस्यों में से एक अनूप चेतिया करीब एक दशक से संगठन को बांग्लादेश के बाहर चला रहा था।
सूत्रों के अनुसार, वह उल्फा के आर्थिक मामलों और पड़ोसी देशों से मिल रहे समर्थन के बारे में अहम जानकारी रखता है, जोकि अब भारत के हाथ लग सकती हैं। चेतिया साल 2005, 2008 और 2011 में बांग्लादेश में रहने के लिए तीन बार राजनीतिक शरण मांग चुका है.
- 0 Comments
- 171 views
- Tweet
-
Email
-
Print