June 03, 2014

कम्पाउंडर खर्चापाणी नही ले रहा ?

By admin - Thu Jul 04, 10:01 am

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

DSc_4079देवेन्द्र सिंह तंवर की फेसबुक से साभार

कपाउंडर खर्चापाणी नही ले रहा

बात सोमवार रात की है ,मेरे परिचित एक तिमारदार ने बडे सरकारी अस्पताल से देर रात फोन किया, वे बोले वो कम्पाउडर खर्चापाणी नही ले रहा, मैने रिश्वत देने का कारण पुछा तो वो बोले अजी देर सबेर कम्पाउडर ही सरकारी अस्पतालो में मरीजो की डाक्टरी किया करते है, सो हर हफ्ते कुछ खर्चापाणी मांग लेते है, तो अब वो खर्चापाणी क्यो नही ले रहा , मैने पुछा  अजी वो कह तुम्हे हमारी जमात को क्या कुछ रुपयो से नही खरीद सकते , मुझे खरीदना है तो पहले अपना कोई कॉलेज बनाओ और फिर उसमें मुझे हिस्सेदारी दो . मैने चुपचाप पांच सौ रुपय दिए तो भी वो मेरे पर मारकर बडबडाता हुआ चला गया,

समझ में मेरे भी कुछ नही आया , मरीज की सेहत पुछ कर मैने कल आने की बात कहकर फोन रख दिया,

मंगलवार सुबह मै उसी बडे सरकारी अस्पताल में कम्पाउडर से मिलने गया, मै जैसे ही अस्पताल में दाखिल हुआ तो कई कम्पाउडरो ( कपडो से पहचाना मैने) के चहरो पर वरदान मिलने जैसी चमक दिखाई दी, कोई अपनी जगह पर बैठना ही पंसद नही कर रहा था, सब घुम घुम कर वार्डो में ऐसे शक्ल दिखा रहे थे जैसे नई कमीज पहनकर छोटा बच्चा मोहल्ले में बताता फीरता है, मैने एक से बात करने के लिहाज से मुस्कुराहट फैंकी तो बदले में ऐसा लगा जैसे कम्पाउडर साहब मुझे गरीब समझ पर रिस्पोंस की भीख दे रहे हो.
खैर साहब मै मरीज से मिलने उसके वार्ड की तरफ बढने लगा, रास्ते में एक डाक्टर ( गले में लटका आला देखकर अंदाजा लगाया) हाथ में पर्ची लेकर जाता दिखाई दिया, मुह में पान, आसपास कुछ ढूढने वाली निगाहे देखकर वो मुझे बोला , दलाल हो क्या मैने बोला जी क्या कहा आपने, उसने चिढने वाले अंदाज में कहा हा हा पता है आजकुल तुम लोगो को भी इज्जत से बोलना पडता है, मै कुछ बोल पाता इससे डाक्टर ने पर्ची दिखाते हुए कहा कि मेरा काम करवा दो तुम्हे मुह मांगी कीमत दूंगा, मैने पुछा क्या है काम उसने पर्चा दिखाते हुए कहा मैरी डाक्टरी को कम्पाउडरी में बदलवा सकते हो, मैने इसका कारण पुछा तो बताने को तैयार नही हुआ और बडबडाता हुआ आगे चला गया, मै समझ नही पा रहा था कि डाक्टर कम्पाउडर क्यो बनना चाहता है,

खैर दिमाग पर ज्यादा जोर नही दिया और आगे बढने लगा, तभी एक कमरे से करोडपति कम्पाउडर की जय,करोडपति कम्पाउडर तुम सर्घष करो हम तुम्हारे साथ है, हमारा नेता कैसा हो करोडपति कम्पाउडर जैसा हो पास गया तो एक कुर्सी की कुछ कम्पाउडर पुजा कर रहे थे और कई उसकी नाम की आरती गा रहे थे, इनमे से कुछ डाक्टर भी आला लटका कर श्रृद्दा भाव से हाथ जोडे नजर आए, मैने उत्सुकता वश पुछा भाई साहब कुर्सी की पुजा क्यो हो रही है ये हमारे कंपाउंडर साहब की कुर्सी और कमरा है ,अभी जेल जाने की तैयारी में है लेकिन उनके सर्घष ने हम सबको प्रेरणा दी है हमारा जमात का नाम उंचा कर दिया, उन्हे एसीबी ने 5 लाख रुपय की रिश्वत लेते पकडा है और उनके पास 200 करोड की सम्पति है , कई जगहो पर उनके नर्सिग कांलेज है , और हमने अब तय किया है कि हम अब खर्चापाणी नही पहले मरीजो को कॉलेज खुलवाने के लिए कहेगे और फिर उसमें हिस्सेदारी लेगे.
मै कुछ बोल पाता इतने में सामने से प्रेस वाले आ धमके , चैनलो वाले माईक लेकर उस कुर्सी और कमरे की फोटू खीचने मे लग गए, सबसे तेज टीवी वाले साहब तो करोडपति कम्पाउडर साहब की कुर्सी के गुणगान मे लग गए ये वही कुर्सी है जिनपर कुछ हजार रुपय तन्खाह वाले कम्पाउडर साहब ने 200 करोड की सम्पति इकट्ठा कि, ये वही कमरा है जहा वो सांस लेकर अमीर बनने की प्लानिग किया करते थे, सबसे पीछे रहने वाले टीवी वाला रिपोर्टर अस्पताल के कम्पाउडरो से कमरे के आसपास के स्टाफ (जिनके लिए करोडपति कम्पाउडर किसी भगवान से कम नही था ) का इंटरव्यू ले रहा था . तो उडता तीर लेने वाला एक चैनल कई लोग जो करोडपति कम्पाउडर का फोटो लेकर हाथ में घुम रहे थे ,उनसे  सुनहरे दिनो को याद का ब्योरा ले रहा था.

मै ( चुपचाप खिसका कही मेरा थोपडा किसी चैनल पर न आ जाए, ) आगे बढने लगा तभी सफेद कुर्ते पजामे वाली जमात अस्पताल के बाहर भीड बढती दिखाई दी, उनके चेहरे पर सुर्ख थे और बार बार ऐसे भष्ट्राचारी करोडपति कम्पाउडर को संख्त सजा दिलाए जाने का प्रण कर रहे थे,एक भाषण दे रहा था क्या जमाना आ गया है लोग अपनी औकात भुलने लगे है, हमे देखिए इतने साल नेतागिरी में हो गए अभी तक कुछ करोड ही कमा पाए है और ये मामली आदमी नौकरी तो कर्ता नही लाईजनिंग करता फिर रहा है, उन्होने सरकार से मांग कि ऐसे कम्पाउडर के खिलाफ एक अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि ऐसे लोगो को सख्त सजा दी जा सके .

मैने अस्पताल से निकलने में ही भलाई समझी सो मै जल्दी जल्दी मरीज को मिलने वार्ड में पहुचा तो बैड खाली मिला, मैने पुछा इस बैड पर भर्ती मरीज कहा चला गया पास वाला तपाक से बोला साहब वो कम्पाउडर बनने गया है,

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


− 7 = zero

News Widget