कराची: पुलिस ड्रेस पहने आतंकियों ने बस में बरसाईं गोलियां, 47 मरे
कराची। पाकिस्तान के कराची में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार आठ बंदूकधारियों ने एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें कम से कम 47 लोग मारे गए और 20 जख्मी हो गए। मरने वालों में 16 महिलाएं थीं। बताया जाता है कि हमलावार पुलिस की वर्दी पहने थे। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।
बस इस्माइली समुदाय के लोगों को लेकर जा रही थी। इन पर हमला कराची के सफूरा चौक इलाके में हुआ। हमले के वक्त बस में 50 से 60 लोग सवार थे।
एक चश्मदीद के मुताबिक तीन-चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ लोगों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हालांकि, वीडियो फुटेज में बस पर गोलियों के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं। इससे लगता है कि हमलावर बस के अंदर घुस गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर ‘डॉन’ अखबार को बताया कि आतंकी बस के अंदर घुस गए थे। उन्होंने मुसाफिरों के सिर में गोलियां मारीं।