कांग्रेसी विधायक कांता भील का बेटा शाश्वत गरासिया फिल्मी स्टाइल में आंतक मचाने के आरोप में गिरफ्तार
राजस्थान के बांसवाडा जिले के गंढी क्षेत्र के काग्रेसी विधायक कांता भील के बेटा शाश्वत गरासिया को पुलिस ने गिफ्तार किया है. शाश्वत गिरासिया भीलवाडा काग्रेस लोकसभा क्षेत्र का महासचिव भी है. पुलिस के अनुसार विधायक पूत्र के खिलाफ तीन एफआईआर में प्राथमिकी दर्ज है जिनमें शाश्वत पर लज्जाभंग,मारपीट,तोडफोड और अपहरण,जानलेवा हमले और रुपय और चैन छीनने का आरोप है.विधायक पूत्र के फिल्मी स्टाइल में आंतक मचाने के दोरान उनके कुछ साथी अभी फरार है. स्थानीय लोगो का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद से पुलिस विधायक पूत्र को वीआईपी खातिरदारी में लगी है. मामले में काग्रेसी विधायक कांता भील अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे है. इधर बीजेपी ने इस मामले में पुलिस और सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. स्थानीय बीजेपी नेताओ ने मामले को लेकर आदोलन के मूड में है.