किड्स क्लब स्कुल के छात्र अर्जुन ,गोविंद बने स्टेट कराटे चैम्पियन

robocon 002  जयपुर ,      12 वीं स्टेट कराटे चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में किड्स क्लब स्कुल का दबदबा रहा. स्कुल के दो होनहार छात्रो ने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में कामयाबी के झंडे गाड दिये.

राजस्थान कराटे फैडरेशन के तत्वाधान में 9 फरवरी और 10 फरवरी को हुई 12 वीं स्टेट कराटे चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में अर्जुन चौधरी गोल्ड मैडल और गोविंद सिंह ने ब्रोन्ज मैडल झटक लिए. अर्जुन चौधरी ने गोल्ड मैडल 12-14 आयु वर्ग में हासिल किया, जबकि गोविंद सिंह ने 15-16 आयु  वर्ग में ब्रोन्ज मैडल हासिल किया.

इन छात्रो को राजस्थान कराटे फैडरेशन की ओर से किड्स क्लब स्कुल में प्रमाण पत्र प्रदान किये.इस मौके पर स्कुल के अध्यापको के अलावा छात्रो के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थें. किड्स क्लब स्कुल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किए जाने पर प्रसिद्द सामाजिक वैज्ञानिक डॉ टी सी पाठक ने छात्रो और स्कुल प्रबंधन को बधाई दी हैं

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *