किसने किया राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव अरोडा के नाम से फर्जी ईमेल ?
By admin - Wed Jun 20, 7:19 am
- 0 Comments
- 6 views
- Tweet
जयपुर स्थित शासन सचिवालय के आला अधिकारी मुख्यसचिव के कार्यालय में इस सप्ताह एक ईमेल से हलचल शुरु कर दी. पुलिस के अनुसार ईमेल राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष और काग्रेस के जाने माने नेता राजीव अरोडा के नाम से फर्जी बनाई गई ईमेल आईडी के नाम से जारी होना बताया जा रहा है इस मेल में एक के तबादले किए जाने की सिफारिश की गई है. मामले की जांच मुख्यसचिव कार्यालय से जब हुई तो राजीव अरोडा के आफिस कार्यालय कर्मियो की पाव तले जमीन खिसक गई. इस मामले में राजीव अरोडा के पी0ए की ओर से जयपुर के अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
- 0 Comments
- 6 views
- Tweet