कोटा में मुस्लिम इलाको से उर्दू स्कुलो को हटाने की साजिश !
By admin - सोम अप्रै 29, 11:36 अपराह्न
- 1 Comment
- 646 views
- Tweet
कोटा 29 अप्रेल 2013
राजस्थान के कोटा में सरकारी नियम मुस्लिम इलाको के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है. सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के चलते भूमिहीन स्कूलों को खुद के भवन में संचालित करने का नियम है, नियम की आड में पुराने स्कूलों को बंद करने और समायोजन करने के नाम पर राजस्थान के जिला शिक्षा अधिकारीयों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से चुन चुन कर मुस्लिम बस्तियों के स्कूलों को दूर दराज़ इलाके में समायोजित किया जा है ,कोटा सहित कई स्थानों पर तो उर्दू मीडियम के स्कूलों को बंद करने की साजिश कर डाली है …ऐसी ही साज़िश कोटा जिले में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और कर्मचारियों ने की है कोटा की मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों से मुस्लिम बच्चों के पढने के प्राइमरी उर्दू मीडियम स्कूल के समायोजन हो चुके है
कोटा में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पाटनपोल ..चंद्रघटा भाटा पाडा रामपुरा क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य बस्ती है और यहाँ गरीब मुसल्मा सरकारी स्कूल में ही पढ़ते है चंद्रघटा नवीन स्कूल तो पूरी तरह से उर्दू माध्यम का है जबकि भाटापाड़ा भी उर्दू माध्यम है इन स्कूलों में अध्यापक और छात्र है लेकिन कोटा प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रश्मि शर्मा ने इन स्कूलों के समायोजन के आदेश जारी कर दिए
कोटा ब्रिजराज्पुरा उर्दू माध्यम का प्राथमिक स्कूल बस्ती से स्कूल भवन नहीं होने के नाम पर दस किलोमीटर दूर तलवंडी में समायोजित किया गया है अब इस स्कूल में उर्दू के बच्चे जा नहीं पा रहे है और उर्दू बंद कर दी गयी है इसी तरह से मोखापाडा स्कूल में उर्दू बंद कर दी गयी है मुस्लिम बस्ती किशोरपुरा में चार सो से भी अधिक बच्चियां बढती है इस स्कूल को भी दूसरी जगह काफी दूरी पर समायोजित करने की तय्यारी है …कोटा में राजस्थान सरकार द्वारा दस मुस्लिम बच्चों पर उर्दू खोलने का प्रस्ताव भेजने बाबत प्रधानाध्यापक को जो निर्देश जरी कर रखे है उसकी भी पालना नहीं है और जबरन उर्दू पढने के इच्छुक बच्चों को संस्क्रत या दूसरी भाषा पढना पढ़ रही है ..लेकिन अब तो मुस्लिम बस्तियों से बहाने बाज़ी कर स्कूल बंद करने की योजना भी साकार की जाने लगी है जो इस सरकार के शिस्खा के अधिकार अधिनियम के नियमावली और प्रासंगिकता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है.
जनप्रतिनिधी और सरकार आश्वसन देने में लगे.
अब इस मामले में कोटा के विधायक और मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल साहब को इस मामले में जानकारी दी गई है.इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रश्मि शर्मा को भी ज्ञापन सोंपा गया हैं… ताज्जुब की बात यह है के गली मोहल्ले से लेकर जिले और राजधानी जयपुर तक के कथित मुस्लिम खेर ख्वाह मुस्लिम नेता उर्दू शिक्षा आन्दोलन से जुड़े नेता इस मामले में खामोश है और सरकारी क्र्म्चैर्यों अधिकारीयों मंत्री द्वारा सभी स्कूल बंद करने का इन्तिज़ार कर रहे है ..
कोटा से अख्तर खान अकेला के फेसबुक से साभार
अगर आप भी अपने विचार इस विषय पर रखना चाहते है तो कृपया [email protected] पर भेजे
- 1 Comment
- 646 views
- Tweet
shukriya jnaab bahut bahut shukriya