क्या मुलायम ने भूमि अधिग्रहण बिल पर और लालू ने बिहार में नीतीश के खिलाफ , मोदी को रिर्टन गिफ्ट दे दिया
तीन दिनों में बहुमत साबित करें नीतीश.सुशील कुमार मोदी ने नीतीश को चुनौती दी है.चुनौती देने के पीछे वजह साफ हैं ..नरेन्द्र मोदी मुलायम के पोते के राजतिलक में शामिल होने गए और तीस मिनट में लालु और मुलायम से रिर्टन गिफ्ट लेकर तो नही आए. मोदी के विरोधियो ने मोदी,मुलायम और लालू की फोटो के खिलाफ जमकर पर्दे के पीछे एक होने के कशीदे पढे. संसद के बजट सत्र से पहले और लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश किए जाने की खबरो के बीच ,बिहार में बीजेपी के जीतन राम मांझी को विश्वास प्रस्ताव के दौरान समर्थन दिये जाने के फैसले के साथ ही नीतीश ने बीजेपी और मांझी दोनो को पटकनी देकर बिहार में सरकार तो बना ली,
नीतीश के शपथग्रहण समारोह में लालू नही आए और नीतीश ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनो का लम्बा वक्त क्यो मांगा जबकि जीतन राम मांझी ने सरकार बनने के तीन दिनो में, राबडी देवी ने 5 दिनो के भीतर साबित कर किया था.
अब भले ही लालू कह रहे हो कि मुलायम ने शादी के बदले कोई दहेज नही मांगा लेकिन अब सवाल उठता है कि पीएम नरेन्द्र मोदी का रिर्टन गिफ्ट क्या है और लालू ने मुलायम को दहेज में क्या दिया.