June 03, 2014

गंदे जयपुर की सफाई पर निकली वेलफेयर पार्टी,सैकडो ने रामगंज से शुरु किया अभियान,

By admin - Mon Sep 10, 9:59 pm

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

jaipur 10 sept 2012

वेलफेयर पार्टी आँफ इंडिया राजनीति में भी गंदगी साफ करेगी

गंदगी से सड रहे जयपुर की सूद लेने आखिरकार एक राजनैतिक पार्टी सामने आई है, वेलफेयर पार्टी आँफ इंडिया ने इस हफ्ते से जयपुर के नाहरी का नाका, मदीना मस्जिद इलाके में सफाई अभियान शुरु किया, इस अभियान में आमजन भी साथ नजर आया पार्टी की ओर से पहल करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष जाकिर जुबैरी, जिला अध्यक्ष इंजीनियर रशिद हुसैन प्रमुख रुप से शामिल रहे

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नजाकिर जुबैरी ने आम जनता से आहवान किया कि पार्टी के सफाई जागृति अभियान में स्वच्छ जयपुर स्वस्थ्य जयपुर नारे के साथ जुडे और शहर को साफ रखे. नारे के साथ शुऱु हुए अभियान में किया .पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर रशिद हुसैन ने लोगो से इस अभियान के बाद भी ऐसे सामाजिक कार्यो को आगे आने की अपील की. जबकि प्रदेश संगठन सचिव नजिम्मु्द्दीन ने उम्मीद जताई कि जनता की ओर से मिल रहे अभियान से न केवल इलाके में गंदगी साफ होगी बल्कि वेलफेयर पार्टी आँफ इंडिया अगले चुनावो में राजनीतिक गंदगी भी साफ करने में अहम रोल निभाएगी . क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजुद्दीन ने ऐसे लोगो को प्रोत्साहन देने के अपील कि है जो सामाजिक कार्यो के लिए जरिए लोगो की समस्याओ को निपटाने में मदद करते है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हसीन अहमद,जिला उपाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद समेत कई पदाधिकारी और बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे.

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


× nine = 72

News Widget