गांव और गरीब का विकास राजनीतिक दलो के कारण नही हुआ . मक्खन लाल मीना
सवाई माधोपुर
प्रदीप पाल सिंह सवाददाता
राजस्थान में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकडता जा रहा है , वैसे नेताओ की एक दुसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज हो रही है. टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मक्खन लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि आजादी के 6 दशक बाद भी गांव गरीब का विकास नही हो रहा इसके लिए राजनीतिक दल जिम्मेदार है. मक्खन लाल मीना ने सवाई माधोपुर, गंगापुर, बामनवास विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर जन सम्पर्क के दौरान यह बात कही. उन्होने साफ किया कि पार्टीयो के नेता चुनाव जीतने के बाद गाव गरीब का हाल पुछना तो दूर गांवो में आना पसंद नही करते . ऐसे में ग्रामीणो की दुख तकलीफ का अदाजा दिल्ली ,जयपुर में एसी कमरो में बैठकर कैसे किया जा सकता है.
निर्दलीय प्रत्याषी मक्खन लाल मीना ने साफ किया कि उन्होने निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला इसलिए किया क्योकि कांग्रेस और बीजेपी ने इस बार बाहरी प्रत्याशियो को टिकट दिया है ऐसे में स्थानीय लोगो की दुख तकलीफ बाहरी आदमी कैसे सुलझा पाएगा. मकखन लाल मीणा ने अपने चुनाव चिन्ह छत का पंखा को आवंटित किये जाने पर निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया. उन्होने दावा किया कि वे पंखे की तरह एक परिवार के सुख दुख में काम आते रहे है और वे सभी को राहत उपलब्ध करवाने में हर सम्भव प्रयास करेगे. मीणा ने टोंक सवाईमाधोपुर में सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहे है और उन्होने 1100 सामुहिक शादियां करवाई है ,इसके अलावा कई गावो में सार्वजनिक कार्यो में भी योगदान दिया है. मक्खन मीणा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर, गंगापुर, बामनवास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान शेरपुर, कुतलपुरा मालियान, रांवल, देवली, भाड़ौती, रसूलपुरा, मलारना डूंगर, बहतेड, मोरपा माताजी, बाटोदा, जीवद, मीनापाड़ा, मच्छीपुरा में जन समुदाय ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और क्षेत्र के विकास के लिए इस बार निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर मक्खन लाल मीना को समर्थन दिए जाने की घोषणा की। इसके बाद जीवली, श्यारौली भैरूजी, वजीरपुर, खेडला, कुसायं, रायपुर, मेढ़ी, फुलवाडा, खण्डीप जयपीर बाबा पर चादर चढाई।