ग्लोबल टेक्नीकल कैम्पस में फ्रेशर्स पार्टी
जयपुर 29 सितम्बर
शहर के सीतापुरा स्थित ‘ग्लोबल टेक्नीकल कैम्पस‘ में फ्रेशर्स पार्टी (समन्वय 12) का रंगारंग आयोजन बडे़ उत्साह से किया गया।छात्र,छात्राओं ने विभिन्न नृत्य कलाओं द्वारा दर्शको का मन मोह लिया तथा भ्रष्टाचार एवं कन्या भू्रण हत्या जैसे ज्वलन्त समस्याओं को दिखाता हुआ नाटक दर्शकों में आकर्षण का केन्द्र बना। गायन प्रतिभाओं ने भी कार्यक्रम में रस भरने में कोई कसर नही छोडी।विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत रैम्प वाक (इलकियाँ) अपने आप में कई संस्कृतियों को पिरोये हुए था और इसी रैम्प वॉक के आधार पर इस वर्ष के मि. फ्रेशर नवीन कुमावत व मिस. फ्रेशर सुरभी बाज चुने गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के वाइस चेयरमैन राजकुमार कन्दोई रहे जिन्होनें समन्वय 12 के सफल आयोजन के लिए समस्त छात्र,छात्राओं तथा शिक्षकों को बधाई दी।