जयपुर ज्वैलरी शोरुम में लूट ,नशीला लड्डू खिलाकर, बंधक बना ज्वैरात लूटे
जयपुर .18 जुलाई जयपुर के विध्याधर नगर थाना इलाके में एक ज्वैलरी शोरुम में लूट हुई है. दोपहर तीन बजे हुई इस लूट में चार युवको ने नशीला लड्डू खिलाकर मौजूद लोगो को बंधक बना ज्वैरात लूट कर ले गए. पुलिस के अनुसार अभी आकलन करने में लगी है कि आखिरकार शौरुम से क्या क्या ले गए है लुटेरे. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद है.अम्बाबाडी में अम्बिका ज्वैलर के शोरुम पर दोपहर बाद ये घटना हुई. पुलिस ने जिले की नाकाबंधी करवा युवको के पडताल शुरु कर दी है.