जयपुर पहुंची राजीव सदभावना ज्योति यात्रा. गहलोत ने किया स्वागत
By admin - Sat Aug 18, 9:09 am
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
18 अगस्त जयपुर
राजीव सद्भभावना यात्रा शनिवार को हरियाणा के लिए प्रस्तान करेगी.
भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरु हुई राजीव सद् भावना ज्योति यात्रा शुक्रवार को जयपुर पहुची ,इस यात्रा में तमिलनाडु,आन्ध्रा,कर्नाटका के 300काग्रेसजन शामिल है जिनमें 150 महिलाए है. जयपुर में यात्रा का स्वागत मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास स्थान पर किया ,गहलोत ने यात्रा के अयोजक एस एस प्रकाशम को शाँल ओढाई और अन्य को माला पहना कर स्वागत किया.
इस मौके पर प्रकाशम और अन्य सहयोगियो का स्वागत और सत्कार के लिए मुंख्यमंत्री के अलावा, काग्रेस अध्यक्ष डाँ चन्द्रभान, उद्घोग मंत्री राजेद्र पारीख,राजस्थान फाउडेंशन के उपाध्यक्ष राजीव अरोडा, समेत सलीम कागजी,पुखराज पराशर,सुरेश चौधरी,नीरज डांगी भी मौजूद थे. समारोह में मुख्य सचेतक डाँ रघु शर्मा,सांसद महेश जोशी भी मौजूद थे.
राजीव सद्भभावना यात्रा शनिवार को हरियाणा के लिए प्रस्तान करेगी और 20 अगस्त को दिल्ली में राजीव गाँधी की पुण्यतिथी पर दिल्ली पहुचेगी
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet