जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने 50 करोडो रुपय से अधिक की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्यवाही करते हुए सीतापुरा पुलिया के पास,झोटवाडा में अवैध दुकानो,डाक्टर्स काँलोनी में अवैध निर्माणो को ध्वस्त कर 50 करोडो रुपय से अधिक की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन  हैदर अली जैदी ने बताया कि सीतापुरा पुलिया के पास टोंक रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेषन लि. द्वारा सडक सीमा पर लगभग 50 मीटर तक तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे हटवाया गया। शुभाषिका कॉलोनी रामेष्वर धाम 60 फीट रोड झोटवाडा में अवैध रूप से दुकानो का निर्माण किया जा रहा था तथा डॉक्टर्स कॉलोनी अजमेर रोड पर अवैध निर्माण कर लिया गया था जिसे ध्वस्त करवाया गया। आगरा रोड कानोता के पास द्रोण नदी में अवैध रूप से घास-फूस की झोपडी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे हटवाया गया गया।उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना गोल्यावास में 200 फीट रोड पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था तथा करणी पैलेस रोड सूरज नगर में अवैध कमरे व एक बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था जिन्हें ध्वस्त करवाया गया। महिमा नगर में अवैध दीवार का निर्माण तथा अमृत नगर में प्रभात स्कूल के सामने अवैध रूप से शटरिंग की जा रही थी जिसे हटवाया गया तथा सुमेर नगर विस्तार में अवैध रूप से नींव की खुदाई की जा रही थी जिसे बुरवाया गया।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *