जाने माने वेटनरी वैज्ञानिक डाँ सोहन सिह राठौड को पंजाब सरकार ने आवार्ड आँफ ओनर से नवाजा
By admin - Wed Feb 26, 4:35 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
jaipur उत्तर भारत में पशु चिकित्सा विज्ञान में जाने माने चहरे डाँ सोहन सिंह राठौड को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिह बादल ने आवार्डआँफ आनर प्रदान किया है. चंढीगढ में प्रोग्रेसिव पंजाब एग्रीकल्चर समिट 2014 में 17 फरवरी को अवार्ड दिया गया . प्राप्त जानकारी के अनुसार डाँ राठौड को देश में पशु चिकित्सा से जुडी रिसर्च और नये प्रयोग और सेवाओ के लिए प्रदान किया है.
एक मात्र भारतीय है जिन्हे स्वान की सर्जरी में महारत हासिल है
राजस्थान के किशनगढ सरदार सिंह की ढाणी के रहने वाले है डाँ सोहन सिंह राठौड 81 वर्षीय डाँ राठौड राजस्थान ही नही पंजाब के कई विश्वध्यालयो, विभागो में विशेज्ञ सेवाओ के लिए आमत्रित किये जाते है.
पशु चिकित्सा के जाने माने नाम है डाँ राठौड का
डाँ राठौड ने पंजाब सरकार के वेटनरी विभाग के अलावा पंजाब एग्रिकल्चर विश्वविधालय लुधियाना में 24 वर्ष तक सेवाए दे चुके है. डाँ राठौड राजस्थान की वनस्थली विधापीठ,मेयो कांलेज,पोलो क्लब के अलावा रायल वेस्टर्न टर्फ कल्ब ( रेस कोर्सेस ) के पैनल से भी जुडे है. राजस्थान में प्राईवेट क्षेत्र में वैटनरी शिक्षा में भी राठौड का कार्य प्रसन्नीय माना जाता है.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet