जिंदा गाढ.दिया, बाजीगिरी दिखाने के लिए …

जमीन से जिंदा निकलने का खेल दिखाना एक बाजीगर को मंहगा पडा,जमीन में समाधी लिए बाजीगर जिंदा नही निकल सका,भाई ने करधनी थाने में दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया .मामला जयपुर का है जहां एक बाजीगर बनना एक शक्क्ष को भारी पड गया. पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक शहर के करधनी थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह से एक बाजीगर साईकिल पर अपने करतब दिखा रहा था.. इसी दौरान उसके दो साथियो ने जमीन से जिंदा निकलने का आईटम दिखाने के लिए समाधी दे दी. लेकिन कुछ घंटो बाद जब उसके परिवार वालो ने हालचाल जानने के लिए आवाजे दी तो कोई हरकत नही हुई.. करधनी थाना पुलिस ने  दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *