जोधपुर ASI प्रकाश धारू पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
जोधपुर में पुलिस ए एस आई को एसीबी ने पांच हजार रुपय लेते दबोचा
जोधपुर के यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी पर तैनात ए एस आई प्रकाश धारु को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथ पकडा है, एसीबी आई जी उमेश मिश्रा के अनुसार जोधपुर निवासी महावीर सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके खिलाफ मारपीट का एक मुकदमा थाने में दर्ज है और रफादफा करने के लिए प्रकाश धारू उनसे पांच हजार रुपय माँग रहा है.
शिकायत पर ए एस आई को एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपय रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया . फिलहाल एएसआई के घर और अन्य ठिकानो की जांच चल रही है.