नाहरगढ़ में तेजिका के तीनों शावक स्वस्थ

नाहरगढ़ में तेजिका के तीनों शावक स्वस्थ

जयपुर, 30 मई । नाहरगढ़ बायोलॉजिकल  पार्क मे  गत दिनों 5 शावकों को जन्म देने वाली एशियाई शेरनी तेजिका व उसके  तीनों शावक स्वस्थ हैं व नन्हे शावक अपनी माँ का दूध पी रहे हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजस्थान ए.के. गोयल ने बताया कि नन्हे तीनों शावक अब थोड़ा-थोड़ा चलने भी  लगें हैं। इस बीच तेजिका के जोड़ीदार शेर सिद्धार्थ को 29 मई से पार्क के बाड़े मे पर्यटकों के दर्शनार्थ छोड़ दिया गया है । दूसरी ओर सीकर शहर के रिहायशी इलाके मे घुस आए पैंथर को पकड़ने हेतु जयपुर से डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व मे एक टीम ट्रैंकुलाईजिंग गन, पिंजरे व् अन्य आवश्यक साजो सामान के साथ सीकर भेजी गई है ।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply