न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 15 जून तक

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 15 जून तक
जयपुर, एक जून। राज्य सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 11 लाख 39 हजार 115.15 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद 208 केन्द्रों पर की जा रही है। यह खरीद 15 जून 2017 तक की जायेगी।
जिला रसद अधिकारी (उपार्जन)  गौतम चन्द जैन ने बताया विभिन्न एजेन्सियों के माध्यम से अब तक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा 8 लाख 89 हजार 379.55 मै.टन एवं राज्य स्तरीय एजेंसी राजफैड द्वारा 2 लाख 23 हजार 974.30 मै.टन, तिलम संघ द्वारा 24 हजार 601.95 मै.टन और नैफेड द्वारा 1159.35 मै.टन गेहूं की खरीद की गई है।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply