पीएम इंडिया मोदी ओबामा को सोशल साइट्स को पछाडने, स्टार बनाने की रेस में

National Desk पीएम इंडिया नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच टि्वटर और फेसबूक पर इन दिनों रोचक मुकाबला चल रहा हैं। मोदी के फेसबूक पेज पर हर माह 20 करो़ड़ हिट हो रहे है जो अमेरिकी राष्ट्रपति के फेसबूक पेज हिट से कई ज्यादा हैं। पीएम मोदी के टि्वटर अकाउंट @narendramodi  पर फालोअर्स की सख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं। फिलहाल पीएम इंडिया मोदो के फालोअर 3.5 करोड़ पहुच गई है जो ,अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के टि्वटर अकाउंट फालोअर की लगभग आधी है, फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के टि्वटर पर 7.5 करोड़ फालोअर्स है।

पीएम इंडिया मोदी हिलेरी और ट्रंप से ज्यादा लोकप्रिय 

पीएम इंडिया मोदी सोशल साइट्स पर एक तरफ ओबामा को पछाड़ने की होड़ में है तो अगले राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के फालोआर कही ज्यादा हैं टि्वटर पर पीएम इंडिया मोदी के करोड़ो फालोअर के मुकाबले, हिलेरी के 80 लाख प्रशंसक ही हैं। जबकि अमरिकी राष्ट्रपति के दुसरे उम्मीवार डोनाल़्ड ट्रंप के 1.5 करो़ड़ फोलोअर्स हैं।

For most popular video please click INDIA PRIME TV Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *