फिल्म स्टार सोहेल खान की कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राईवर गिरफ्तार
मुम्बई फिल्मी खान परिवार की कार से टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मामला सोमवार तडके का है जब कार MH-06-W-540 ने महिला को टक्कर मार भाग गई, लोगो ने नम्बर के आधार पर दो चश्मदीदो के बयानो और पुलिस की प्राथमिक जांच पाया कि कार अरबाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है . पुलिस ने कार के ड्राइवर धनंजय को लापहवाही पूर्ण वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है, और उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी, इस मामले में सोहेल खान से भी पुछताछ होगी क्योकि मुम्बई पुलिस की पडताल में कार सोहेल के पास होने की बात सामने आई है.
पुलिस यह भी जांच करेगी की घटना के वक्त परिवार के कौन कौन कार में था और क्या ड्राईवर ने गांडी चलाते वक्त शराब तो नही पी रखी थी.