फोरहेक्स फेयर का आगाज ,पहले दिन खरीददारो में जबरदस्त उत्साह,
By admin - Fri Aug 10, 7:19 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
10 अगस्त जयपुर
राजस्थानी कला और संस्कृति को अपने में समेटे इस आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर का उद्घाटन जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम सुबह 10 बजे हुआ। लगभग 110 प्रदर्शको के इस भव्य आयोजन उद्घाटन से पूर्व ही विजिटर्स की भीड देखी जा सकती थी। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद गेस्ट ऑफ ऑनर राकेश कुमार, ईडी, ईपीसीएच ( एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हेंडीक्राफ्ट ) और
डीसी ने फेयर का विजिट किया। अनेक तरह के प्रोडक्ट्स चाहे वह ब्लू पोटरी हो या मीनिएचर आर्टिंग, जयपुर की प्रसिद्ध मीनकारी हो या सांगानेरी प्रिंट, आर्टिफीश्यल ज्वेलरी हो या फर्नीचर वर्क। चाहे प्राचीन थेवा कला हो या फड कला। हर तरह की राजस्थानी कला का जौहर इस आयोजन में देखने को मिला। क्वालिटी के साथ-साथ एक से बढकर एक कला प्रोडक्ट्स इस फेयर में देखने को मिले।
इस फेयर में जहां एक ओर नेशनल अवार्डी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे, तो अनेक नए आर्टिस्ट भी। इंद्रसिंह कुदरत जो कुंदन और मीनकारी की कलाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं, ने यहां अपने द्वारा निर्मित अनेक ज्वैलरी प्रदर्शित की। पिछले 500 सालों से इस कार्य में लगे इस परिवार के सदस्य इंद्रसिंह कुदरत के पिता कुदरत सिंह को अपनी कलाकारी के पद्मश्री भी मिल चुका है। इस फेयर में नेशनल अवार्डी सुनीश एम मारू ने भी अपनी जेम्स स्टोन से संबंधित हेंडीक्राफ्ट आइटम्स और पेंटिंग्स प्रस्तुत की। फोरेक्स फेयर ने न केवल बडे कलाकारों को आगे आने का मौका दिया, बल्कि यहां उन्होंने एक ऐसे कलाकार को भी आमंत्रित किया जो मूक-बधिर है। मिनिएचर आर्ट में एक्सपर्ट अजय कुमार गर्ग ने चावल पर ताजमहल, कुतुबमीनार, संसद भवन आदि पेंटिंग प्रदरशित की।
आर्ट एंड क्राफ्ट में राजस्थान काफी विकसित है। विदेषों में निर्यात होने वाले हेंडीक्राफ्ट आइटम्स में से एक बडी मात्रा राजस्थान से है। राजस्थान से निर्यात होने वाले सामान न केवल डिजाइनिंग में अव्वल है, बल्कि गुणवत्ता के लिहाज से भी इसका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता। राजस्थान के आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में धनी होने की एक झलक फोरहेक्स फेयर में आसानी से देखी जा सकती है।
एसएस गुप्ता, डेवलपमेंट कमीष्नर, (हेंडीक्राफ्ट), मिनिस्टरी ऑफ टेक्सटाइल
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet