फ्रेंडशिप डे पर सिनेमा हाल में नाबालिग से दुष्कर्म ?
6 अगस्त जयपुर
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त का भरोसा कर फिल्म देखना एक नाबालिग को भारी पड गया.पुलिस में दर्ज शिकायत में पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त सिनेमा हाल मे फिल्म दिखाने के बहाने ले गया और छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना जयपुर के सागांनेर इलाके की है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप है आरोपी युवक उसे पिक्चर दिखाने के बहाने कोहीनूर सिनेमा हाँल ले गया .फिल्म के दौरान धमकाया कि उसके पास उसकी अश्लील क्लीपिंग है। क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए अभियुक्त किशोरी को सिनेमाघर की छत पर ले गया। कोहीनूर सिनेमा हाल में रविवार को जिस्म 2 और क्या कुल है हम फिल्मो का प्रर्दशन किया गया था . पुलिस मामले की जांच और युवक को तलाश रही है।
हां मामला दर्ज हुआ है सागानेर इलाके के कोहीनूर पिक्चर हाँल में दुष्कर्म का योगेश दादीच अतिरिक्त डीसीपी इस्ट
कोहीनूर सिनेमा हाँल की छत पर ताला लगा है और रविवार को किसी शो में ऐसी शिकायत सामने नही आई.
गार्ड कोहीनूर सिनेमा हाँल