June 03, 2014

बलात्कार आरोपी के खिलाफ चार दिन में न्यायलय में आरोप पत्र दाखिल किया ,दिल्ली रेपकांड के बाद जागी राजस्थान पुलिस

By admin - Fri Jan 04, 5:50 pm

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

 

new1

जयपुर, 4 जनवरी,2013 ।

सिरोही जिले की अनादरा थाना पुलिस ने महिला अत्याचार(बलात्कार) प्रकरण में मात्र चार दिन में अनुसधान कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत करने का कीर्तिमान बनाया है। सिरोही जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती लवली कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर को पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर पर्चा बयान द्वारा दर्ज कराया कि वह कृष्णगंज बस स्टेण्ड पर खड़ी थी तब टेम्पो चालक जगा राम सिरोही छोडने की कह कर बहला फुसला कर ले गया। वह सिरोही नहीं छोड़ कर डबाणी गांव के जंगलों में ले जाकर डरा धमका कर रात्रि में उसके साथ बलात्कार किया और उसके एक हजार रूपये भी छीन कर रात को जंगल में छोड़ गया।

थाना अनादरा पर अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसधान थानाधिकारी मण्डार  बहादुर सिंह के सुपुर्द किया गया। श्रीमती कटियार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुसधानाधिकारी को त्वरित अनुसंधान कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। अनुसधानाधिकारी  बहादुर सिंह ने मुलजिम के विरूद्ध बलात्कार व लूट की धाराओं में मात्र 95 घण्टे में अनुसधान पूर्ण कर संबधित न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत कर मिसाल कायम की है।

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


nine × = 36

News Widget