बाडमेर जिले में भारतीय वायुसेना का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त ,तीन महिने में दुसरी घटना
jaipur 7 june राजस्थान के बाडमेर जिले में भारतीय वायुसेना का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोडियापुर गांव के पास हुए हादसे में पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामियाब रहा. वायुसेना ने मामले की जांच शुरु कर दी है. बाडमेर में शुक्रवार को हुए मिग 21 हादसे में पायलट सुरक्षित है.विमान ने पश्चिम सेक्टर के उतरलाई से उड़ान भरी थी और यह नियमित उड़ान पर था। हादसा बाड़मेर से 40 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। वायुसेना के अनुसार मिग-21 का पायलट दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही विमान से सुरक्षित निकल गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजे सोडियापुर गांव के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उधर बाड़मेर जिला प्रशासन घटना के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।